Monday , May 20 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़ में 12 IAS का हुए ट्रांसफर, मनोज पिंगुआ समेत इन अफसरों को मिली जिम्मेदारियां

रायपुर
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात 12 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया है। इनमें कई सचिव स्तर के अफसर हैं। सरकार ने वेयर हाउसिंग में प्रबंध निदेशक और महानिरीक्षक पंजीयन के पदों पर भी पोस्टिंग कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक अपर मुख्य सचिव गृह और जेल मनोज पिंगुआ को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद तबादलों का दौर जारी है. अब लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) भी नजदीक है, ऐसे में यहां सरकार अफसरों के प्रभार में बदलाव कर रही है. गुरुवार की देर शाम प्रदेश के 12 IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है. जारी की गई सूची में सीनियर आईएएस अफसर रेणुजी पिल्लै  को अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए व्यापम और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मनोज पिंगुआ को अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा विभाग, भुवनेश यादव को समाज कल्याण विभाग के सचिव पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त निशक्तजन , डीके कुंजाम को वर्तमान कर्तव्य के साथ वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इनके प्रभार में भी हुआ बदलाव

 सरकार ने जो ट्रांसफर लिस्ट जारी की है उसमें सारांश मित्तर को संचालक कृषि का अतिरिक्त प्रभार, चंदन कुमार को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार, पुष्पेंद्र कुमार मीणा को महानिरीक्षक, पंजीयन और मुद्रांक का अतिरिक्त प्रभार, तारण प्रकाश सिन्हा को संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सुधाकर खलको को प्रबंध संचालक माटीकला बोर्ड, विनीत नंदनवार को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ बवरेजेस कार्पोरेशन, चंदन संजय त्रिपाठी को संचालक स्वच्छ भारत मिशन और रोक्तिमा यादव को संचालक योजना एवं सांख्यिकी के पद पर पदस्थ किया गया है.

 

About rishi pandit

Check Also

स्वामी आत्मानंद स्कूल में चयनीत विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 21 मई तक

जगदलपुर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धरमपुरा में प्रवेश लेने के लिए 14 मई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *