Friday , July 5 2024
Breaking News

M.P Bird Flu: प्रदेश में सतना समेत 32 जिलों में बर्ड फ्लू का असर, कारोबार प्रभावित

सतना, पन्ना, बालाघाट, श्योपुर, छतरपुर और रायसेन शामिल

M.P Bird Flu:digi desk/BHN/ मध्य प्रदेश के 32 जिलों में बर्ड फ्लू का असर है। इससे पोल्ट्री कारोबार खासा प्रभावित हो रहा है। भोपाल में 50 फीसद से अधिक कारोबार गिर चुका है। चिकन और अंडों का कारोबार प्रभावित हो रहा है।

जिन जिलों में बर्ड फ्लू का असर देखा गया उनमें भोपाल, इंदौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, दतिया, अशोकनगर, बड़वानी, होशंगाबाद, बुरहानपुर, छिन्दवाड़ा, डिंडोरी, मंडला, सागर, धार, सतना, पन्ना, बालाघाट, श्योपुर, छतरपुर और रायसेन शामिल है। इन जिलों में कौवों और जंगली पक्षियों तथा झाबुआ, हरदा, मंदसौर में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। झाबुआ, हरदा और मंदसौर जिले के प्रभावी क्षेत्रों में मुर्गियों की कलिंग और रोग नियंत्रण की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। झाबुआ जिले में 926 पक्षियों, हरदा में 3044 पक्षियों, 260 अंडों और 634 किलोग्राम आहार सामग्री का डिस्पोजल किया गया है। मंदसौर जिले में 10 पक्षियों की कलिंग की गई है। प्रदेश में अब तक 3 हजार 777 कौवों और जंगली पक्षियों में वायरस पाया गया है।

About rishi pandit

Check Also

खंडवा में 16 साल पहले अबू फैजल ने किया था आतंक का बीजारोपण, मशहूर होने के लिए चुनी आतंक की राह

खंडवा सिमी का गढ़ रहे खंडवा का आतंक से पुराना नाता है। 16 साल पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *