Monday , May 20 2024
Breaking News

बलरामपुर रामानुजगंज : सरपंच की सड़क हादसे में हुई मौत, घटना से परिजनों का बुरा हाल, पूरे गांव में शोक की लहर

बलरामपुर रामानुजगंज.

बलरामपुर रामानुजगंज में रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत धमनी के सरपंच एवं सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामसागर सिंह शेषर का आज सुबह अंबिकापुर केंद्रीय विद्यालय में पेरेंट्स मीटिंग में बाइक से जाने के दौरान जरही के समीप चार चक्का वाहन से टक्कर होने से मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली पूरे गांव में मातम पसर गया। शुरू से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रामसागर शेषर  सरपंच का पहली बार चुनाव लड़े तो उन्होंने एकतरफा मतों से गांव में जीत हासिल की।

धमनी सहित आसपास के गांव में भी उनकी लोकप्रियता थी। उनकी स्वच्छ एवं कर्मठ इमानदार सरपंच के रूप में छवि रही। वे सरपंच संघ के रामचंद्रपुर विकासखंड के ब्लॉक अध्यक्ष भी थे। ग्राम भाला के सरपंच बीरबल सरुता एवं ग्राम चिनिया के सरपंच अमावस सहित अन्य सरपंचों ने कहा कि  उनका आकस्मिक निधन होना पूरे सरपंच संघ के लिए अपूर्णीयक्षति है। सहज रूप से हम लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि हम लोगों के बीच अब रामसागर नहीं रहे। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतृप्त परिवार को वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें। उनके बचपन के मित्र ललन पाल ने बताया कि वे शुरू से बहुत ही व्यवहार कुशल एवं सहयोगी किस्म के व्यक्ति थेम उनके हृदय में बहुत ही करुणा एवं दया भरा हुआ था। वह सभी की यथासंभव मदद करते थे। समाजसेवी संतोष यादव ने कहा कि रामसागर सिंह शेषर एक आदर्श सरपंच के रूप में गांव में काम करते थे वे गांव के विकास एवं हर एक ग्रामवासी की मदद के लिए हर समय तत्पर रहते थे।

About rishi pandit

Check Also

नक्सलियों ने प्रेस वक्तव्य जारी कर 26 मई को बंद का किया आह्वान

बीजापुर नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने प्रेस वक्तव्य जारी कर 26 मई को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *