Thursday , September 19 2024
Breaking News

Accdient: दंतेवाड़ा में बड़ा हादसा, किंरदुल NMDC खदान में धंसी चट्टान, 4 मजदूरों की मौत

  1. पश्चिम बंगाल के नदिया व बिहार के पटना के रहने वाले थे मृत श्रमिक
  2. पहाड़ धंसने से कुछ देर पहले ही चिंतित श्रमिकों ने खोदाई का काम रोकने कहा था

Chhattisgarh dantewada rock collapsed in nmdc plant of dantewada many workers buried under debris: digi desk/BHN/बचेली/ दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में मंगलवार को एनएमडीसी लौह अयस्क खनन परियोजना के विस्तार कार्य के दौरान हुए धंसान की चपेट में आकर चार मजदूरों की मौत हो गई। दो श्रमिक घायल हुए हैं। हादसा उस समय हुआ जब पहाड़ी में परियोजना के स्क्रीनिंग प्लांट-3 में रिटेनिंग वाल का निर्माण किया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में बिट्टू बाला, निर्मल बाला, तोसर बाला पश्चिम बंगाल के नदिया जिले व संतोष कुमार दास बिहार के पटना जिले का निवासी था। दो श्रमिक प्रवीण बढ़ई व दिलीप बढ़ई को भी गंभीर चोटें आई हैं।दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि मंगलवार की दोपहर परियोजनास्थल पर 14 श्रमिक काम कर रहे थे। उसी समय हादसा हुआ। पहाड़ से बड़ी चट्टान का एक हिस्सा गिर गया और चार मजदूर उसके नीचे फंस गए।

ड्रिलिंग रोकने को कहा था

श्रमिकों ने बताया कि पहाड़ खोदाई का काम लार्सन एंड टूब्रो कंपनी को मिला है। पेटी कांट्रेक्ट पर कोलकाता की एसबी बाला कंस्ट्रक्शन खोदाई का काम कर रही थी। मंगलवार को पहाड़ में ड्रिलिंग की जा रही थी। पहाड़ के नीचे ही नाली निर्माण के लिए ढलाई की जा रही थी। ड्रिलिंग से पहाड़ में तीव्र कंपन हो रहा था। ढलाई का काम कर रहे श्रमिकों ने कंपनी के सुपरवाइजर को इसकी जानकारी दी और ड्रिलिंग रोकने को कहा लेकिन काम नहीं रोका गया। कुछ देर बाद ही पहाड़ धंस गया और इसके नीचे ढलाई करने वाले श्रमिक दब गए।

About rishi pandit

Check Also

कांग्रेसी पूरी ताकत झोंक दे तो भी नहीं जीत पाएंगे रायपुर दक्षिण: सांसद बृजमोहन

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव पर बड़ा बयान दिया है. इस उपचुनाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *