Monday , April 29 2024
Breaking News

ANM Recruitment: स्वास्थ्य विभाग में ANM सहित 3323 पदों पर होगी नियुक्ति, दस्तावेज वेरीफिकेशन के लगेंगे कैंप

  1. स्वास्थ्य विभाग में एएनएम सहित 3323 पदों पर होगी नियुक्ति
  2. चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण के लिए लगेंगे विशेष कैंप
  3. इसी महीने इन परीक्षाओं के परिणाम हुए हैं जारी

Madhya pradesh bhopal mp news recruitment on health department including anm special camps organized for document verification of selected candidates: digi desk/BHN/भोपाल/ स्वास्थ्य विभाग में एएनएम, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट सहित तीन हजार 323 पदों पर नियुक्ति होगी। कर्मचारी चयन मंडल ने इसी महीने इन परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं। इसके आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को 29 फरवरी को सिंगल क्लिक के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके पहले उनके दस्तावेजों का परीक्षण तथा मेडिकल करवाया जाना है। सभी जिला अस्पताल और संभागीय मुख्यालय में शिविर लगाए जाएंगे।

इन पदों पर नियुक्ति
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के परीक्षण एवं मेडिकल जांच में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश दिए हैं। जिन पदों पर नियुक्तियां होने जा रही हैं, उनमें एएनएम के 2576, रेडियोग्राफर तृतीय श्रेणी के 104, लैब टेक्नीशियन के 228 और फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 415 पद शामिल हैं।

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के लिए दस्तावेजों की जांच 24 व 25 को: कर्मचारी चयन मंडल की ओर से परिणाम घोषित किए जाने के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

विभाग के उप सचिव राकेश कुशरे ने बताया कि 24 तथा 25 फरवरी को चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा। 24 फरवरी को पोस्ट कोड 153 (वर्ष 2022-23) एवं 25 फरवरी को पोस्ट कोड 154 (वर्ष 2022-23) के लिए दस्तावेज परीक्षण भोपाल हाट में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

मलफा स्‍कूल में अध्‍ययनरत 85 बच्‍चों ने 12वीं की परीक्षा दी , एक भी विद्यार्थी पास नहीं हो सका, ग्रामीणों में रोष

बड़वानी गत दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए कक्षा 10वीं व 12वीं के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *