Tuesday , May 21 2024
Breaking News

अनुपस्थित रहने पर प्राचार्य को कमिश्नर ने दो इंक्रीमेंट रोकने का दिया नोटिस

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने शासकीय कन्या उमावि मुकुंदपुर जिला सतना की प्राचार्य श्रीमती रामश्री यादव को दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस दिया है। यह नोटिस मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत दिया गया है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन समय में भृत्य के अतिरिक्त प्राचार्य सहित अधीनस्थ कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने, आनलाइन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निदेर्शों की अवहेलना का प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर नोटिस दिया है। नोटिस का दस दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न हो ने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

जल जीवन मिशन की बैठक सह-कार्यशाला संपन्न

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल-जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद पंचायत सोहावल के सभागार मे नलजल योजनाओं से सम्बंधित ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव, रोजगार सहायकों की बैठक सह-कार्यशाला,प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमे जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन आधिकारी टीबी सिंह, जिला समन्वयक आत्मप्रकाश चतुवेर्दी, पुष्पेन्द्र निगम, ब्लाक समन्वयक प्रियंका सिह, उपयंत्री आरके त्रिपाठी, मोनिका पटेल, उमेश प्रजापति, विष्णु बागरी उपस्थित रहे। बैठक,प्रशिक्षण मे ग्राम पेयजल समिति गठन, ग्राम कार्ययोजना का निर्माण, नलजल योजना के संचालन,संधारण हेतु प्लम्बर, आपरेटर, इलेक्ट्रिशियन एवं मेशन का चयन कर उन्हे प्रशिक्षित करने तथा घर-घर नल कनेक्शन कराने पर चर्चा की गई। साथ ही सभी स्कूलो व आंगनवाड़ियो, शासकीय भवनो मे भी पेयजल उपलब्ध कराने पर योजना बनाई गई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखण्ड सोहावल के 41 ग्रामो मे रेट्रोफिटिंग अंतर्गत 2580.63 लाख रुपये की लागत से नलजल योजनाओं का निर्माण किया जाना है। जिसमे करीब 15550 नल कनेक्शन दिये जायेगे।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *