Friday , May 17 2024
Breaking News

कन्या धवारी में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार अध्यक्ष,जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन एवं सचिव,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीपी मिश्रा के निर्देशन में बुधवार को हायर सेकेंडरी स्कूल कन्या धवारी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चैधरी द्वारा बालक, बालिकाओं को संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों तथा पैनल लायर्स श्रीमती केतकी यादव ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं एवं विधिक सहायता की जानकारी दी गई।

18 वें फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स का लिए ट्रायल 14 को

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मो. अहमद खान ने बताया कि 18वां फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन अण्डर-20 बालक,बालिका वर्ग में 25 से 27 जनवरी 2021 तक एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में किया जाएगा। इसके लिए एथलेटिक्स फेडरेशन आॅफ इण्डिया से प्राप्त दिशा-निदेर्शानुसार जिला स्तर पर खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे से माधवगढ़ खेल मैदान में किया जाएगा।

एथलेटिक्स फेडरेशन आॅफ इण्डिया से एंट्री स्टेण्डर्ड हेतु मापदण्ड के अनुसार ही खिलाड़ियों का चयन किया जावेगा। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये राज्यस्तर चयन ट्रायल के लिये चयनित समस्त खिलाड़ी कोरोना टेस्ट करवाकर एवं रिपोर्ट लेकर संचालनालय में उपस्थित होंगे अन्यथा उन्हें राज्यस्तर चयन ट्रायल में सम्मिलित नहीं किया जावेगा। चयन ट्रायल में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों की आयु 27 जनवरी 2021 तक 20 वर्ष से कम होना चाहिए एवं चयन ट्रायल के लिये सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों को मूल दस्तावेज (आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण-पत्र) के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान उनके घर में किया जायेगा

गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान उनके घर जाकर शाल, श्रीफल से किया जायेगा। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि इस वर्ष नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन द्वारा उपरोक्त निर्णय लिया गया है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *