Monday , May 20 2024
Breaking News

Sirohi News: आबूरोड में यातायात नियमों की अवहेलना पर 213 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई, 17 वाहन किए गए जब्त

सिरोही.

सिरोही के आबूरोड में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना पर 213 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, सुगम यातायात व्यवस्था के लिए 100 दिन के टारगेट के तहत आबूरोड में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यातायात प्रभारी किशोरीलाल के अनुसार, इस दौरान आबूरोड शहर में वाहन चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने के लिए यातायात नियमों की पालना को लेकर प्रेरित किया जा रहा है।

इसके साथ ही अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान बनाए जा रहे हैं। एमवी एक्ट नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले तीन, मोबाइल पर बात करने वाले छह, गलत दिशा में गाड़ी चलाने वाला वाहन चलता हुआ एक पर कार्रवाई की गई। बिना हेलमेट 28 एवं बिना सीट बेल्ट सात, गलत जगह में गाड़ी पार्किंग करने वालों के 207 में एमवी एक्ट में जब्त वाहन 17 तथा ओवर लोडिंग 152 पर कार्रवाई की गई।

About rishi pandit

Check Also

निशा से बनी ‘राधिका’… रचाई हिंदू युवक से शादी, अपनाया सनातन धर्म

बरेली बरेली में मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से प्रेम विवाह कर लिया. साथ ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *