Monday , July 1 2024
Breaking News

Share Market ने रचा इतिहास, पहली बार 49000 पार, जानिए BSE NSE का ताजा हाल

sensex Share Market:digi desk/BHN/ Share Market ने सोमवार को कारोबार के पहले दिन इतिहार रच दिया। सेंसेक्स 250 अंकों की तेजी के साथ खुला और इसके साथ ही पहली बार सेंसेक्स 49000 अंक के पार हो गया। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 49,269 अंक के स्तर पर रहा। भारत में कोरोना वैक्सीन की खुशखबरी के साथ ही अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने का रास्त साफ होने के कारण बाजार में उत्साह है। शुरुआती कारोबार में आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में उछाल देखी गई। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी और सेंसेक्स 50 हजार के स्तर को पार कर सकता है।

सुबह 9.30 बजे BSE में 386 अंकों की तेजी रही और यहां 49,169 अंक के स्तर पर कारोबार हुआ। वहीं निफ्टी यानी NSE में 105 अंकों की तेजी रही और यहां 14,448.90 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हुई।

पांच सबसे ज्यादा उछाल वाले शेयर

  • Infosys +3.44 %
  • Wipro Ltd +3.15 %
  • HCL Technologies +2.40 %
  • Tata Motors Ltd. +2.17 %
  • Tata Consultancy +1.83 %

About rishi pandit

Check Also

रिपोर्ट के मुताबिक 2027 तक भारत का सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट 11 अरब डॉलर का हो जाएगा

मुंबई  आज सॉफ्ट ड्रिंक का बाजार काफी बड़ा बन गया है। एक अनुमान के मुताबिक, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *