Saturday , June 29 2024
Breaking News

ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में हारकर बाहर

मेलबर्न

नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में हार गए हैं. वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच को सेमीफाइनल में चौथी सीड इटली के यानिक सिनर के हाथों 1-6, 2-6, 7-6 (8-6), 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच शुक्रवार (26 जनवरी) को मेलबर्न पार्क में खेला गया यह सेमीफाइनल मुकाबला 3 घंटा और 23 मिनट तक चला.

AUS ओपन के सेमीफाइनल में जोकोविच की पहली हार

पहली बार नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में हार मिली है. 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन जोकोविच ने मेलबर्न पार्क पर इससे पहले सभी 10 सेमीफाइनल और फाइनल जीते थे. जोकोविच 48वीं बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे थे. अब फाइनल में यानिक सिनर का सामना डेनियल मेदवेदेव (रूस) और एलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी) के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

उधर यानिक सिनर पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं. 22 साल के सिनर हालिया समय में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. सिनर ने पिछले 20 मैचों में से 19 में जीत हासिल की है. सिनर अक्टूबर से दो एटीपी खिताब और डेविस जीत चुके हैं. पिछले साल के अंत में सिनर ने दो मौकों पर जोकोविच को हराया था.

सर्बिया के नोवाक जोकोविच मेन्स सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं. जोकोविच ने 24 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. स्पेन के राफेल नडाल पुरुष एकल में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. नडाल ने अबतक 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. देखा जाए तो जोकोविच ओपन ऐरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले प्लेयर हैं.

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (पुरुष सिंगल्स)
1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया )- 24 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-4)
2. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विम्बलडन-7, यूएस-5)

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (पुरुष सिंगल्स)
36- नोवाक जोकोविच
31- रोजर फेडरर
30- राफेल नडाल
19- इवान लेंडल
18- पीट सम्प्रास

 

About rishi pandit

Check Also

शुभंकर इटालियन ओपन गोल्फ में संयुक्त सातवें स्थान पर

रोम भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा शुरुआती दो दौर में एक समान 68-68 का कार्ड खेलने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *