Wednesday , June 26 2024
Breaking News

Amazing: कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए 12 साल के बच्चे ने डेढ़ साल तक बढ़ाए बाल, फ‍िर किए दान

Hair donate by chikren: digi desk/BHN/इंदौर/ कीमोथैरेपी के दौरान कैंसर के मरीजों के बाल झड़ते हैं। गंजापन छुपाने के लिए ज्यादातर मरीज विग लगाते हैं। मगर गरीब कैंसर पीड़ित मरीज यह खर्च नहीं उठा पाते हैं। इसके लिए कई संस्थाएं मुफ्त में विग उपलब्ध करवाती हैं। इस बारे में पता लगते ही सातवीं में पढ़ने वाले 12 साल के आरुष जैन ने अपने बाल बढ़ाना शुरू कर दिए। डेढ़ साल तक बालों में कैंची नहीं लगाई। अक्टूबर में चेन्‍नई की सामाजिक संस्था से संपर्क किया और बाल दान किए।

आरुष ने बताया कि पिछले साल कैंसर से जूझ रहे मरीजों पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म देखी। उसके बाद ठान लिया कि जिन मरीजों के बाल झड़ते हैं, उन्हें अपने बाल दान करेंगे। मार्च-20 से आरुष ने बाल बढ़ाना शुरू किए। लाकडाउन होने से स्कूल बंद रहे, इससे भी आरुष के बाल न कटवाने के संकल्प को बल मिला। अक्टूबर-21 तक उसने 12 इंच बाल बढ़ा लिए। बाद में संस्था चेरियन फाउंडेशन से बातचीत की और बाल दान किए।

आयुर्वेद एवं योग आधारित नए चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ

छावनी क्षेत्र में अनेक वर्षों से जारी आनंदन योग केंद्र की निशुल्क नियमित योग कक्षाओं के बाद अब पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से आयुर्वेद एवं योग आधारित चिकित्सा परामर्श केंद्र की शुरुआत की गई है। शुभारंभ आयुष सलाहकार परिषद भारत सरकार के सदस्य डा. सतीश शर्मा ने होम्योपैथी चिकित्सक डा. वीपी बंसल के विशेष आतिथ्य में किया।

प्रारंभ में केंद्र के संचालक शंकर गोयल, समाजसेवी रामदास गोयल, डा. निर्मल महाजन, शरद चंद्र गोयल, सतीश गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस सेवा के लिए गोयल परिवार ने अपने आरएनटी मार्ग स्थित पुश्तैनी भवन को समर्पित किया है। संचालन डा. लोकेश जोशी ने किया। आभार डा. वायके गोयल ने माना। इस केंद्र पर आयुर्वेद और योग विशेषज्ञ डा. आरके वाजपेयी सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9 से 10 बजे तक मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Katni: कुख्यात अपराधी किस्सू तिवारी को 37 साल बाद उम्र कैद की सजा, अयोध्या से हुआ था गिरफ्तार

कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कटनी जिले में कुख्यात अपराधी किस्सू तिवारी को 37 साल बाद उम्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *