Wednesday , July 3 2024
Breaking News

National: किताबों से हटेगा बाबरी मस्जिद और गुजरात दंगों का जिक्र, NCERT प्रमुख बोले- इनको पढ़कर बच्चे हो सकते हैं हिंसक

National mention of babri masjid and gujarat riots will be removed from books ncert chief said children can become violent after reading these: digi desk/BHN/नई दिल्ली। एनसीआरटी की किताब से अब बाबरी मस्जिद और गुजरात दंगों का जिक्र हटा दिया जाएगा। इस बारे में एनसीआरटी के प्रमुख दिनेश प्रसाद सकलानी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दंगों के बारे में पढ़कर बच्चों के मन पर बुरा असर पड़ता है। वह हिंसक भी हो सकते हैं।

एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर, बाबरी मस्जिद या राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला दिया है, तो क्या इसे हमारी पाठ्यपुस्तकों में शामिल नहीं किया जाना चाहिए, इसमें क्या समस्या है? हमने नए अपडेट में इसको शामिल किया है। हमने नई संसद का निर्माण किया है, तो क्या हमारे छात्रों को इसके बारे में नहीं पता होना चाहिए। दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा कि प्राचीन विकास और हाल के विकास को शामिल करना हमारा कर्तव्य है।

कोई भी काम में नहीं में हस्तक्षेप नहीं करता

उन्होंने कहा कि इसका निर्णय विशेषज्ञों के जरिए लिया जा रहा है। यह प्रक्रिया जारी है। एनसीईआरटी का निदेशक होने के नाते मैं निर्देश नहीं दे सकता, इसलिए हम सैकड़ों लोगों के साथ काम कर रहे हैं। वे काम करने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करता हूं और ना ही ऊपर से कोई प्रक्रिया में धकल देता है। उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में जानकारी है। वे जानते हैं कि किताबें कैसे विकसित की जाएंगी।

About rishi pandit

Check Also

National: राहुल के ‘हिंदू’ वाले बयान पर PM मोदी का पलटवार- हिंदुओं को सोचना होगा कि ये संयोग है या प्रयोग की तैयारी..!

National loksabha session pm modi s reply to rahul gandhi s statement on hindu violence: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *