Friday , April 26 2024
Breaking News

IPL 2022: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा IPL का फाइनल मैच, BCCI सचिव ने बताया पूरा शेड्यूल

IPL 2022: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के प्लेऑफ को लेकर जानकारी सामने आई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसका ऐलान किया। बताया कि इस सीजन के प्लेऑफ कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। वहीं फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

कोलकाता और अहमदाबाद में प्लेऑफ

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि आईपीएल 2022 के प्लेऑफ कोलकाता और अहमदाबाद में होंगे। मेगा फाइनल 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। यहां क्वालिफायर 2 भी खेला जाएगा। वहीं क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डन में 24-25 को होंगे।

महिला टी20 चैलेंज होगा शुरू

इसके अलावा जय शाह ने कहा कि महिला टी20 चैलेंज इस साल फिर से शुरू होगा। पुणे टूर्नामेंट के चौथे संस्करण की मेजबानी करेगा। ये टूर्नामेंट 23 से 26 मई तक चलेगा, जबकि फाइनल 28 मई को होगा।

नियमों में ढिलाई करेगा बीसीसीआई

बता दें कोरोना महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन मुंबई-पुणे में हुआ। प्लेऑफ मैच अलग ग्राउंड में आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए कोलकाता और अहमदाबाद का चयन किया गया है। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई प्लेऑफ के लिए नियमों में ढिलाई देगा। 100 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत दी जाएगी।

 

About rishi pandit

Check Also

जम्मू-कश्मीर : सोपोर में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक नागरिक और दो सैनिक भी घायल

जम्मू-कश्मीर : सोपोर में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक नागरिक और दो सैनिक भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *