Friday , April 26 2024
Breaking News

Satna: रामपुर पुलिस ने 2.5 लाख की नशीली कफ सिरप जप्त की पर हाथ नहीं लगे आरोपी..!

रामपुर बाघेलान पुलिस की कार्रवाई, 17 पेटियों में थी 2025 शीशी अवैध नशीली कफ 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शुक्रवार को रामपुर पुलिस के हत्थे तकरीबन 2.५5लाख की नशीली कफ सिरप तो हाथ लग गई परन्तु इसकी तस्करी में लिप्त तीन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। नशे का कारोबार जिले में इतना बढ़ चुका है कि यह अब गली मोहल्लों में पैर पसार रहा है। बीते एक साल में दर्जनों कार्रवाई और करोड़ों की अवैध नशीली दवाएं जब्त करने और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ढाई लाख रुपये कीमत की 17 पेटी अवैध नशीली कफ सिरप पुलिस ने पकड़ी है जिसमें 2025 शीशियां बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई रामपुर बाघेलान थाना की पुलिस ने मुखबिर के आधार पर की है। जबकि इस मामले में तीन आरोपी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट व मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मकान में छिपा रखी थी पेटियां

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस द्वारा तैनात किए गए मुखबिरों से गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी बर्ती निवासी भोले सिंह के मकान में अवैध रूप से नशीली दवाएं रखी हुई हैं जिसका वह व्यापार कर रहा है। इस जानकारी के बाद थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान अनिमेष द्विवेदी द्वारा सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना सुरेन्द्र जैन व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) ख्याति मिश्रा को जानकारी देकर एक टीम गठित की गई और छापामार कार्रवाई के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया। जहां भोले सिंह के मकान में दबिश दी गई और मौके से 17 पेटी कुल 2025 शीशी अवैध विंसिरेक्स कफ सिरप जिसकी कीमत पुलिस ने ढाई लाख रुपये बताई है वह जब्त कर ली गई। जबकि रात में अंधेरे का फायदा उठाकर बड़ी बर्ती थाना रामपुर बाघेलान निवासी आरोपी भोले सिंह पिता धीरेन्द्र सिंह, नीलेन्द्र सिंह पिता रावेन्द्र सिंह एवं दीपेन्द्र सिंह पिता रावेन्द्र सिंह फरार हो गए। पुलिस ने थाना वापसी पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 20 वर्ष की तानाशाही से त्रस्त जनता, अब करेगी हिसाब बराबर- सिद्धार्थ

खोखले विकास का दवा करने वालो को मुंह तोड़ जवाब देने का आया वक्तचुनाव प्रचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *