Friday , January 17 2025
Breaking News

विधान सभा परिसर में 20 एवं 21 जनवरी को प्रबोधन कार्यक्रम

रायपुर

विधान सभा परिसर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी, प्रेक्षागृह में 20 व 21 जनवरी को सदस्यों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस प्रस्तावित प्रबोधन कार्यक्रम में वे विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को मार्गदर्शन देंगे।

प्रबोधन कार्यक्रम के प्रथम दिवस के तृतीय सत्र में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रबोधन कार्यक्रम के प्रथम दिवस उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का भी संबोधन होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में प्रबोधन कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 21 जनवरी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सदस्यों को मार्गदर्शन देंगे। इनके अतिरिक्त पूर्व मंत्री एवं सदस्य अजय चंद्राकर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक भी सदस्यों को संबोधित करेंगे।

अलग-अलग सत्रों में होने वाले इन कार्यक्रमों में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मान. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, उपमुख्यमंत्रीअरूण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, संसदीय कार्यमंत्री बृजमोहन अग्रवाल,मंत्रीगण एवं समस्त विधायकगण तथा विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

About rishi pandit

Check Also

केंद्रीय शिक्षा मंत्री को तोखन साहू ने लिखा पत्र, जीपीएम जिले में नवोदय विद्यालय स्थापना की रखी मांग

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही  केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *