Thursday , January 16 2025
Breaking News

बागपुरा: डा.अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने पर भड़के ग्रामीण

दतिया, भांडेर.
भांडेर अनुभाग के ग्राम बागपुरा में भिंड-भांडेर हाइवे के पास बने अंबेडकर पार्क में लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात अज्ञात असामाजिक तत्त्वों ने खंडित कर दिया।

मूर्ति की उंगली तथा चश्मा तोड़ तोड़ा
इस दौरान मूर्ति की उंगली तथा चश्मा तोड़ दिए जाने की जानकारी बुधवार सुबह जब बाबा साहब के अनुयाइयों को लगी तो उनमें आक्रोश फैल गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में बागपुरा सहित आसपास के गांवों के लोगों ने इकट्ठा होकर हाइवे पर जाम लगा दिया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी
जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम भांडेर भरत कुमार, एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी भांडेर मोनिका मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम और पुलिस अधिकारियों ने हाइवे पर चक्काजाम करने वालों को समझाइश देते हुए जल्दी ही नई प्रतिमा स्थापित किए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद यह गतिरोध समाप्त हो सका।

समझाइश देकर जाम खुलवाया
इस मामले में एसडीएम भरत कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया गया। अब जल्दी ही इस विषय पर स्थानीय लोगों से चर्चा कर जनसहयोग से यहां नई प्रतिमा लगवाई जाएगी। वहीं बागपुरा निवासी चंद्रप्रकाश दोहरे ने बताया कि पिछले साल ही पूर्व विधायक रक्षा संतराम सरौनिया द्वारा इस प्रतिमा का लोकार्पण किया गया था। इस मामले में एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।

About rishi pandit

Check Also

एडवेंचर्स लवर्स को भा रहा उज्जैन में स्काई डाइविंग

एडवेंचर्स लवर्स को भा रहा उज्जैन में स्काई डाइविंग  स्काई डाइविंग फेस्टिवल में इस वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *