Thursday , January 16 2025
Breaking News

पूर्वी राजस्थान में बारिश का अलर्ट, तापमान में और गिरावट का अनुमान, कोहरा बरकरार

जयपुर.

प्रदेश में लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में मध्यम वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। साथ ही पूरे राजस्थान में घने और अति घने कोहरे के बने रहने की भी चेतावनी दी है।

दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चल रहा है। न्यूनतम तापमान में भी एक सप्ताह तक कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, टोंक, बीकानेर, हनुमानगढ़ और चूरू में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। राजधानी जयपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में कुछ राहत मिलने की संभावना है लेकिन इसके बाद फिर से सर्दी का असर बढ़ने के आसार हैं। गंगानगर में दिन के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा चूरू में भी दिन के अधिकतम तापमान में 9 डिग्री की कमी दर्ज की गई है।

घने काहरे के चलते ट्रेन, बस और उड़ान देरी से
घने कोहरे का असर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट पर भी पड़ा है। ज्यादातर ट्रेन, बस और हवाई उड़ानें तय समय से देरी से संचालित हो रही हैं। राजमार्गों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है, जिसके चलते दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

About rishi pandit

Check Also

बिहार-पूर्णिया में कंटेनर से 5211 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्णिया। एक बार फिर पूर्णिया पुलिस ने एक कंटेनर से 5211 लीटर विदेशी शराब बरामद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *