Thursday , January 16 2025
Breaking News

Delhi Mohalla Clinic Scam:मोहल्ला क्लीनिक में बिना मरीज ही टेस्ट! दिल्ली में अब एक और CBI जांच

नई दिल्ली

 केजरीवाल सरकार की सबसे चर्चित योजना मोहल्ला क्लीनिक एक बार फिर चर्चा में है। इस बार अपने अच्छे कामों की वजह से नहीं, बल्कि अपनी गलत काम गुजारी के कारण सुर्खियों में है। वैसे ही अरविंद केजरीवाल सरकार मुश्किलों में थी, लेकिन एक बार फिर समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने एक और मामले में सीबीआई जांच का आदेश दे दिया है। सरकार की मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट के आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है। आरोप है कि लैब के फायदे के लिए फर्जी टेस्ट कराए जा रहे थे। इससे पहले मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 'दावा घोटाले' का भी आरोप लगा और एलजी पहले ही सीबीआई जांच की सिफारिश कर चुके हैं।

एलजी ऑफिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 'फेक लैब टेस्ट' के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है। आरोप है कि मोहल्ला क्लीनिक में बिना मरीज के ही टेस्ट कराए जा रहे थे। मरीजों की एंट्री में फर्जी मोबाइल नंबर दर्ज किए गए। खबर लिखे जाने तक दिल्ली सरकार की ओर से इस पर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी।

राजभवन सूत्रों के मुताबिक, लाखों फर्जी टेस्ट के बदले निजी लैब्स को पेमेंट दिया गया। दिल्ली के गरीबों के नाम पर अरबों का घोटाला किया गया। यह भी आरोप है कि मोहल्ला क्लीनिक में बहुत से डॉक्टर पहले से रिकॉर्ड वीडियो के आधार पर गलत तरीके से उपस्थिति दर्ज कर रहे थे। नॉन-मेडिकल स्टाफ की ओर से मरीजों को टेस्ट और दवाइयां लिखी जा रहीं थीं।  

एलजी की ओर से की गई नई सिफारिश के बाद एक बार फिर अरविंद केजरीवाल सरकार और राजभवन के बीच तनातनी बढ़ सकती है। एलजी ने मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट की जांच की सिफारिश ऐसे समय पर की है जब केंद्रीय जांच एजेंसी पहले से ही अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ कई जांच में जुटी है, जिनमें कथित शराब घोटाला सबसे प्रमुख है। खुद अरविंद केजरीवाल को ईडी तीन बार तलब कर चुकी है। आम आदमी पार्टी को आशंका है कि केजरीवाल को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

झारखंड- हाईकोर्ट ने 4 महीने में नगर निकाय चुनाव कराने का दिया आदेश, अवमानना याचिका पर की सुनवाई

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को चार महीने में नगर निकायों के चुनाव कराने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *