Thursday , January 16 2025
Breaking News

बेमेतरा: बिरनपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का लोकार्पण, विधायक ईश्वर साहू ने लोगों से की ये अपील

बेमेतरा.

बेमेतरा में बुधवार को जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम बिरनपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में साजा विधायक ईश्वर साहू, बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता समेत ग्रामीण उपस्थित थे। विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि ग्राम बिरनपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का नवनिर्मित भवन का लोकार्पण होने से निश्चित तौर पर क्षेत्रवासियों को सुविधा मिलेगी।

अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा व अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगों पर अंकुश लगेगा। साथ ही पूर्व में घटना के संबंध में बताते हुए आपसी भाई चारे के साथ रहकर शांति व्यवस्था बनाये रखने व आम जनता की परेशानियों का समाधान करने के लिए भवन का लोकार्पण किया गया है। एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि अपराध नियंत्रण करने, आमजनता की समस्या का समाधान करने पुलिस सहायता केन्द्र का नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। ग्राम बिरनपुर व आसपास के ग्रामीण अपनी समस्या व शिकायत यहां दर्ज करा सकते है। उन्हें अब साजा थाना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पूर्व की घटना के संबंध में बताते हुए कहा कि किसी भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आए। अफवाहों से बचे, शांति व्यवस्था बनाए रखें, हम सब को मिलकर समस्या के समाधान की दिशा में कार्य करना है।

इसलिए चर्चित हैं यह गांव
ग्राम बिरनपुर में आठ अप्रैल 2023 को भुवनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू की हत्या गांव के नवाब खान समेत अन्य लोगों द्वारा कर दी गई थी। हत्या के विरोध में 10 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ बंद बुलाया गया था। इसी बंद के दौरान गांव में हजारों की संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। इसके दूसरे दिन गांव में पिता-पुत्र के शव भी मिले थे। इनके सिर पर चोट के निशान थे। मृतक के नाम रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद हैं।

इस मामले में कुछ आरोपी पकड़े गए है। इस घटना के पीड़ित ईश्वर साहू को भाजपा ने साजा विधानसभा से चुनाव में उतारा। उन्होंने मंत्री व विधायक रहे रविन्द्र चौबे को पांच हजार वोट से हराया है। अब ईश्वर साहू विधायक बन गए हैं। बुधवार को उन्हीं के हाथों उनके गांव में पुलिस सहायता केन्द्र का लोकार्पण कराया गया।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़-रामानुजगंज में बाइक फिसलने से घायल हुआ युवक, लोगों ने अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

रामानुजगंज। आज सुबह साढ़े आठ बजे के करीब रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक एक में स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *