Tuesday , May 21 2024
Breaking News

MP: CM मोहन यादव ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- सभी योजनाएं जारी रहेंगी

  1. सीएम यादव ने खरगोन में किया रोड शो
  2. विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
  3. कानून व्यवस्था और विकास कार्यों के संबंध में संभागस्तरीय बैठक

Madhya pradesh khargone cm mohan yadav in khargone cm mohan yadav will inaugurate and lay the foundation stone of development works worth :digi desk/BHN/खरगोन/ मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज खरगोन पहुंचे हैं। यहां सीएम ने रोड शो किया। इसके बाद सभा को संबोध‍ित किया । मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने आज ही खरगोन में 182 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया।

अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि निमाड़ का विकास हर हाल में होगा। उन्‍होंने कहा कि मप्र में कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। सभी योजनाएं चलती रहेंगी। योजनाओं के लिए सरकार के पास पर्याप्‍त धनराशि‍ है। सीएम ने जिले को नया रेलमार्ग देने का आश्‍वासन भी दिया।

इसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इंदौर संभाग के 167 करोड़ रुपये की लागत के 41 विकास कार्यों, नानकौडी बैराज, झिरन्या एवं करही बैराज भगवानपुरा लागत 7.54 करोड, भीकनगांव झिरन्या मार्ग पर 5.88 करोड लागत के नवीन पुल निर्माण, कायाकल्प योजना 2.0 अंतर्गत खरगोन जिले में दो करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का शिलान्यास लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम नवग्रह मेला ग्राउंड पर आयोजित किया गया।

इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था और विकास कार्यों के संबंध में संभागस्तरीय बैठक भी हुई। उन्‍होंने इसके पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि खरगोन से पूरे प्रदेश में साइबर तहसील व्यवस्था लागू किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जो निरस्त हो गया है। राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर साइबर तहसील व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

आवश्यकता के अनुसार संभाग और जिलों की सीमाओं का होगा पुर्ननिर्धारण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में इंदौर की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इसमें बताया गया कि अब जिला स्तर पर भी समीक्षा बैठकें होंगे। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में आवश्यकता के अनुसार संभाग और जिलों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण किया जाये। इसके लिये कमेटी बनाकर अध्ययन कराया जाये। इस कार्य की शुरूआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इंदौर संभाग से की जाये। साथ ही उन्होंने थानों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उक्त प्रक्रिया में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी विचार विमर्श किया जाये।

About rishi pandit

Check Also

MP: रेलवे स्टेशन पर चले हथियार, पानी की बोतल का अधिक दाम वसूलने पर हुआ विवाद, तीन यात्री गंभीर घायल

Madhya pradesh shajapur weapons fired at railway station in shajapur: digi desk/BHN/ शाजापुर/ शाजापुर जिले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *