Thursday , May 16 2024
Breaking News

साल के पहले दिन मंदिरों में उमड़े भक्त, देखिए काशी, कोलकाता, मुंबई, पटना की तस्वीरें

New year special:digi desk/BHN/ भारत समेत पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी है। भारतीय समय के अनुसार, 31 दिसंबर की शाम ही न्यूजीलैंंड में नए साल का सूर्योदय हो गया था। वहीं भारत में नए साल का पहला सूर्योंदय असम के गुवाहाटी में हुआ।  वहीं भारत में नए साल के पहले दिन मंदिरों में भक्त नजर आ रहे हैं। हर कोई अपने आराध्य देव के दर्शन कर दिन और साल की शुरुआत करना चाहता है। खासतौर पर प्रथम पूज्य श्रीगणेश के मंदिरों में खासी रौनक है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण भीड़ जुटाने पर पाबंदी है। नई तरह काशी से भी भक्तों की लंबी कतार की तस्वीर सामने आई है। पुरी में बड़ी संख्या में भक्त समुद्र तट के किनारे जुटे और उगले सूर्य की आरती उतारकर स्वागत किया। इसी तरह पंजाब के अमृतसर में लोग सुबह से स्वर्ण मंदिर पहुंचे और अरदास में हिस्सा लिया।

इस बीच, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नववर्ष की बधाई दी है। राज्यों के मुख्यमंत्री भी अपने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। मंगलकामनाएं की जा रही हैं कि आने वाला साल सभी के लिए शांति और उन्नति देने वाला रहे। सभी स्वस्थ्य रहें। हर मुश्किल का मिलकर सामना करें। समाज में भाई चारा बना रहे। देश का विकास हो। देश मजबूत हो। समाज से तमाम बुराइयां दूर हों। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि नए साल में कोरोना महामारी से भी छूटकारा मिल जाएगा। कोरोना वैक्सीन आने के साथ ही टीकाकरण आरंभ हो जाएगा। सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन यह संदेश भी साफ है कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का पालन करना ही इलाज है।

 

 

About rishi pandit

Check Also

दक्षिण एशिया में 2023 में हुए 97 प्रतिशत विस्थापन के लिए मणिपुर हिंसा जिम्मेदार: रिपोर्ट

दक्षिण एशिया में 2023 में हुए 97 प्रतिशत विस्थापन के लिए मणिपुर हिंसा जिम्मेदार: रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *