Monday , October 7 2024
Breaking News

Satna: राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने किये मां शारदा के दर्शन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रैगांव विधानसभा क्षेत्र की नव निर्वाचित विधायक श्रीमती प्रतिमा बागरी मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री मण्डल में राज्यमंत्री की शपथ लेने के पश्चात प्रथम आगमन पर मैहर जिले के मां शारदा देवी मंदिर पहुंची। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने मां शारदा देवी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों के जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, विजय तिवारी तथा सतना, मैहर और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। इसके पहले सड़क मार्ग से मैहर जिले की सीमा में पहुंचते ही जगह जगह राज्यमंत्री श्रीमती बागरी का भव्य स्वागत किया गया।

राज्यमंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने शुक्रवार को सतना प्रवास के दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय पहुंचकर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से कुशलक्षेम पूंछते हुये इलाज व्यवस्था की जानकारी ली। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने सबसे पहले जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड से अपना निरीक्षण प्रारंभ किया। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने जिला चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड में जाकर मरीजों से रुबरु चर्चा की और मरीजों को मिलने वाली उपचार सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने वार्ड के शौचालय में गंदगी देख कर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुये अस्पताल प्रबंधन तथा सफाई ठेकेदार को अस्पताल के सभी शौचालयों और वार्डों की सफाई नियमित और दिन में कई बार करने के सख्त निर्देश दिये। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि प्रसूति वार्ड में गंभीर हालत में प्रसूति महिलायें भर्ती होती हैं। शौचालय में गंदगी होने से उनमें संक्रमण का खतरा अधिक रहता है, इसलिये खासतौर पर प्रसूति वार्ड के शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। राज्यमंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को आगाह करते हुये कहा कि प्रत्येक सप्ताह में प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय का स्वयं निरीक्षण करेंगी। अस्पताल की इलाज व्यवस्था, मरीजों और उनके परिजनों की सुविधाओं तथा साफ-सफाई में लापरवाहीं नहीं मिलनी चाहिये। अन्यथा की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने जिला अस्पताल के एएनसी, पीएनसी, एसएससीयू, सर्जिकल वार्ड, महिला मेडीकल सहित सभी वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ केएल सूर्यवंशी, आरएमओ डॉ अमर सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील पांडेय, डॉ आलोक खन्ना, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव सहित अस्पताल के स्टाफ उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 50वां उस्‍ताद अलाउद्दीन खां समारोह 8 से 10 अक्‍टूबर को मैहर में, प्रदेश व देश के लब्‍धप्रतिष्ठित कलाकार अर्पित करेंगे स्‍वरांजलि

सतना/भोपाल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्‍यप्रदेश शासन, संस्‍कृति विभाग द्वारा उस्‍ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *