Sunday , July 7 2024
Breaking News

2021 Astrology: आज शाम सात बजे से गुरु-पुष्य नक्षत्र, शुभ वेला में दस्‍तक देगा नया साल

New year 2021 Astrology:digi desk/BHN/ साल 2020 कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण साल सभी के लिए समस्याओं से घिरा हुआ रहा। स्वास्थ्य के साथ-साथ व्यापार हो या नौकरी, सभी जगह लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस साल का आज अंतिम दिन है, लेकिन ये साल अच्छे योग के साथ खत्म होने जा रहा है। नया साल भी उसी शुभ योग के साथ शुरू होगा। आज शाम सात बजे से गुरु-पुष्य नक्षत्र शुरू हो जाएगा, जो एक जनवरी तक रहेगा। यानी नए साल की दस्‍तक के साथ खरीदारी के शुभ योग बनेंगे।

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा ने बताया कि गुरु-पुष्य नक्षत्र श्रेष्ठ होता है। इस दिन स्वर्ण आभूषण या किसी अन्य वस्तु की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। यानी लोग नए साल की खुशियां सोने-चांदी व अन्य सामग्री खरीदकर मना सकेंगे। यह खरीदारी उनके लिए मंगलकारी साबित होगी। पुष्य नक्षत्र शुभ कार्यों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इस नक्षत्र वेला में व्यापार शुरू करने, घर खरीदने, शुभ कार्य करने सहित अन्य में लाभ की प्राप्ति होती है। गौरतलब है कि अभी 28 दिसंबर को सर्वार्थसिद्धि के साथ अमृतसिद्धि योग पड़ा था।

इससे पहले 11 दिसंबर से विवाहों के शुभ मुहूर्त भी समाप्त हो गए थे। अब चार महीने बाद विवाहों के शुभ मुहूत व मांगलिक कार्य कराने के शुभ मुहूर्त शुरू हो होंगे। पंडित राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि पुष्य नक्षत्र से वर्ष 2021 की शुरुआत होना बेहद शुभ संकेत है। आगामी साल में कोरोना नियंत्रण रहेगा। व्यापार की रफ्तार बढ़ेगी। साथ ही नौकरियों के नए-नए अवसर खुल सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

सपने में सांप के रंग का मतलब

स्वप्न शास्त्र में स्वप्न के अर्थ वर्णित किए गए हैं। ये बताता है कि सपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *