सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार अध्यक्ष,जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के सोनी के मार्गदर्शन में एवं सचिव-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीपी मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को जेल निरीक्षण किया जाकर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डी.पी. मिश्रा द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही प्लीवार्गेनिग एवं विधिक सहायता योजनाओं के विषय में विस्तार से समझाया। शिविर में उपस्थित रिसोर्स पर्सन-अधिवक्ता श्रीमती वर्षा मिश्रा ने बंदियों के हितार्थ चलाई जाने वाली योजनाओं से अवगत कराया। शिविर में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर, कल्याण अधिकारी अनिरुद्ध कुमार तिवारी, सहायक अधीक्षक राजकिशोर गुर्जर, सहायक अधीक्षक अभिमन्यु पाण्डेय, सहायक अधीक्षक फिरोजा खातून अधिवक्ता अंकुर मिश्रा उपस्थित थे।