सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा जिले में उर्वरक टॉप-20 बॉयर की माह नवम्बर से मार्च 2021 तक की सूची के अनुसार संस्थानों का निरीक्षण एवं सूची में सम्मिलित कृषकों का सत्यापन कराने हेतु विकास खंडवार निरीक्षण दल गठित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार विकासखंड सोहावल में अनुविभागीय दंडाधिकरी को अध्यक्ष एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक को सदस्य, रामपुर बघेलान में अनुविभागीय दंडाधिकरी को अध्यक्ष एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक को सदस्य, मझगवां में अनुविभागीय दंडाधिकरी को अध्यक्ष एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक को सदस्य, नागौद में अनुविभागीय दंडाधिकरी को अध्यक्ष एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक को सदस्य, उचेहरा में अनुविभागीय दंडाधिकरी को अध्यक्ष एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक को सदस्य, अमरपाटन में अनुविभागीय दंडाधिकरी को अध्यक्ष एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक को सदस्य, मैहर में अनुविभागीय दंडाधिकरी को अध्यक्ष एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक को सदस्य तथा रामनगर में अनुविभागीय दंडाधिकरी को अध्यक्ष एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक को सदस्य नियुक्त किया गया है। निरीक्षण दल एम.एफ.एम.एफ. पोर्टल में से प्राप्त उर्वरक के टॉप-20 बॉयर की सूची अनुसार संस्था एवं कृषकों का निरीक्षण-सत्यापन कर सात दिवस में प्रतिवेदन उप संचालक कृषि सतना को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।