Saturday , December 28 2024
Breaking News

आप अपने फोन को सैनेटाइजर से साफ करते हैं तो सावधान हो जाएं, फोन में हो सकता है शॉर्ट सर्किट

पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के चलते लोगों को बार बार साबुन से हाथ धोने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है. लोगों में डर है कि कहीं हम इनफेक्टेड न हो जाएं. इसलिए लोग घर से बाहर निकलने पर अपने साथ सैनेटाइज और मास्क लगाकर जाते हैं. कहीं बाहर से आने के बाद खुद को अच्छी तरह से संक्रमण रहित बनाते हैं. ऐसे में कई लोग अपने फोन को भी डिसइन्फेक्टेड करने के लिए सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते हैं.

सैनेटाइजर से फोन को होने वाले नुकसान

1- स्क्रीन और स्पीकर हो सकता है खराब

कुछ लोग फोन को साफ करने के लिए एंटी बैक्टीरियल वेट-वाइप्स भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ लोग हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. एल्कोहल युक्त सैनेटाइजर फोन के ऊपर डालकर उसे रगड़ कर साफ कर देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करने से आपके फोन को नुकसान हो सकता है. ज्यादा सैनेटाइजर से आपके फोन की स्क्रीन, हेडफोन जैक और स्पीकर भी खराब हो सकता है.

2- फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है

दरअसल कोरोना के बाद फोन रिपेयरिंग सेंटर पर ठीक होने वाले फोन की संख्या काफी बढ़ गई है. रिपेयरिंग सेंटर पर ज्यादातर ऐसे फोन ही आ रहे हैं जिन्हें सैनेटाइजर से साफ किया गया है. सेंटर के एक मैकेनिक ने बताया कि कई लोग मोबाइल को इस तरह से सैनिटाइज कर रहे हैं कि हेडफोन जैक में सैनिटाइजर घुस जाता है. इससे फोन में शॉर्ट सर्किट होने का भी खतरा होता है.

3- डिसप्ले और कैमरा भी हो सकता है खराब

फोन को सैनेटाइजर से साफ करने पर आपके फोन का रंग बदल सकता है. एल्कोहल वाला सैनेटाइजर फोन के डिस्प्ले और कैमरा लेंस को भी खराब कर सकता है. इससे फोन के डिसप्ले का रंग पीला पड़ सकता है.

फोन को साफ करने का सही तरीका

1- कॉटन का इस्तेमाल करें

अगर आपको फोन सैनेटाइजर से ही साफ करना है तो सबसे पहले फोन को ऑफ कर दें. अब एक रुई का टुकड़ा लें और उस पर सैनेटाइजर डालें. अब आप इससे अपने फोन की स्क्रीन को एक सीध में साफ करें. ध्यान रखें कॉटन में रबिंग एल्कोहल की मात्रा कम होनी चाहिए. इसके अलावा आप अपने फोन को साफ करने का सही तरीका कस्टमर केयर से फोन करके भी जान सकते हैं. अलग अलग कंपनियों के फोन मैटेरियल और डिस्प्ले अलग-अलग होते हैं.

2- वाइप्स का करें इस्तेमाल

मोबाइल साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है मार्केट में मिलने वाले 70 प्रतिशत एल्कोहल वाले मेडिकेटेड वाइप्स. इन वाइप्स से आप आसानी से अपना फोन साफ कर सकते हैं. वाइप से आप फोन के कोनों और बैक पैनल अच्छी तरह साफ कर सकते हैं. इससे फोन के बैक्टीरिया भी साफ हो जाते हैं और फोन खराब भी नहीं होता.

3- एंटी बैक्टीरियल पेपर

मोबाइल साफ करने का एक सुरक्षित बैक्टीरियल टिश्यू पेपर भी हैं. आप किसी भी मेडिकल स्टोर से ये वाइप्स खरीद सकते हैं. इन पेपर से आप अपने फोन को साफ कर सकते हैं. ये वाइप्स काफी सूखे होते हैं जिनसे मोबाइल को किसी तरह का नुकसान नहीं होता.

About rishi pandit

Check Also

अब कार्यवाहक राष्ट्रपति हान के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित, दक्षिण कोरिया में गहराया राजनीतिक संकट

सोल साउथ कोरिया की नेशनल असेंबली ने शुक्रवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *