Tuesday , May 21 2024
Breaking News

85वीं सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस टीम घोषित

रायपुर
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में हरियाणा टेबल टेनिस संघ द्वारा पंचकुला में 16 से 22 दिसंबर 2023  तक 85वीं सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतर राज्यीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023 आयोजित की जा रही है जिसके लिये  छत्तीसगढ़ राज्य के सीनियर (पुरूष एवं महिला) टीम की घोषणा की गयी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमें रवाना हो गई है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़  टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री विनय बैसवाड़े, उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जोशी, सचिव श्री सार्थक शुक्ला एवं पदाधिकारी श्री प्रवीण निरापुरे सहित सभी पदाधिकारियो ने टीम को शुभकामनाए दी एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। टीम की कोच सुश्री सुप्रिया सोम (बिलासपुर) एवं मेनेजर श्री आशीष सोम (बिलासपुर) है। छत्तीसगढ़ से प्रतियोगिता में अंपायरिंग के लिए राष्ट्रीय अंपायर श्री पी.एन. मजुमदार (रायपुर) को चुना गया है।

छत्तीसगढ़ टीम इस प्रकार है:
सीनियर पुरुष –  अरिंदम देबनाथ-कप्तान (रायपुर), पवन दास (दुर्ग), सागर घाटगे(रायपुर),  रामजी कुमार (रायपुर), के. साईं प्रशांत (बिलासपुर)। अतिरिक्त एंट्री: प्रणय चौहान (रायपुर),  एंड्रयू टी विलियम्स (रायपुर), राजीव साहू (रायपुर),  एम.,  रविराज (दुर्ग), विशाल डेकाटे (रायपुर), लोकेश जांगडे (रायपुर), अमन वर्मा (दुर्ग)।
सीनियर महिला – अनन्या दुबे-कप्तान (बिलासपुर),  सुरभि हर्ष साहू (रायपुर), सुष्मिता सोम (बिलासपुर), आर. देवांशी (बिलासपुर), पायल , हंसापुरी (बिलासपुर)। अतिरिक्त एंट्री – आंचल बरेठ (रायपुर), काजल (दुर्ग), शर्मिष्ठा शर्मा (दुर्ग)।

About rishi pandit

Check Also

राजनांदगांव में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार

राजनांदगांव. राजनांदगांव में पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई है जहां भाई ने ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *