किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है योजना
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ छोटे किसानों के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वरदान साबित हो रही है। सतना जिले के रामनगर निवासी किसान इन्द्रजीत पटेल बताते हैं कि उनके पास कृषि योग्य जमीन है। रबी व खरीफ के समय जब खाद, बीज व कीटनाशकों की जरूरत होती थी तब साहूकारों से ऊंचे दर पर ऋण लेना पड़ता था। इन योजनाओं के लागू होने से उनके खाते में किसान सम्मान निधि की राशि आ रही है, इस राशि से आवश्यकताओं की पूर्ति हो जाती है। कभी-कभी इस राशि का उपयोग घरेलू जरूरतों की पूर्ति के लिये भी कर लेते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार ने हम किसानों की भलाई के लिए सोचा है और मदद भी की जा रही है।