सिविल लाइन स्थित चौपाटी में बनाई गई अनोखी पेंटिग्स
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशन एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय सौरभ सिंह के मार्गदर्शन में रविवार को चौपाटी के सामने राष्ट्रीय सेवा योजना, शासकीय महाविद्यालय एवं शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत दीवार लेखन कार्यक्रम में काफी उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया। बच्चों ने दीवार लेखन से लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि नशा से अपराध, घरेलू हिंसा, दुष्कर्म, दुर्घटना, स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा के दुष्परिणाम समाज को सुरसा की तरह दिन प्रति दिन निगलता जा रहा है। इससे सावधान होकर हमें समस्याओं के समाधान के लिए नशा से नाता तोड़ना पड़ेगा तभी हमारे एक सभ्य समाज का निर्माण हो पाएगा।
मास्टर ट्रेनर डॉ के पी तिवारी ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ 15 अगस्त को कलेक्टर अजय कटेसरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार से किया गया था। जो 31 मार्च 2021 तक निरंतर जारी रहेगा। यह अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है और जन जागरूकता, नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन ,चौपाल के साथ-साथ रथ भी पूरे जिले में जागरूकता के लिए घुमाया जा रहा है। इस अवसर पर शासकीय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर.के.गुप्ता, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्याम किशोर द्विवेदी, शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय से डॉ सुधा पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस श्रीमती क्रांति मिश्रा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ भास्कर चैरसिया, डॉ शीर्ष लता सोनी, जिला मास्टर ट्रेनर श्रीमती राधा मिश्रा, श्रीमती पुण्यवती गुप्ता, अरुणेश पांडेय, कृष्ण कुमार गौतम एवं एनएसएस कमांडेंट विपिन उपस्थित रहे।