Saturday , November 23 2024
Breaking News

साल 2024 में 61 दिन बजेगी शहनाई, नोट करें विवाह मुहूर्त, तिथि एवं नक्षत्र संयोग

नई दिल्ली
सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है। इस शास्त्र के माध्यम से भविष्य की गणना की जाती है। ज्योतिष कुंडली देखकर व्यक्ति विशेष को करियर-कारोबार, प्यार, विवाह, संतान समेत सभी प्रकार की जानकारी देते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो सही समय पर मंगल कार्य करने से शुभ फल प्राप्त होता है। साथ ही कार्य में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। अतः सभी मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है। अगर आप साल 2024 में परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं, तो विवाह हेतु शुभ मुहूर्त अवश्य नोट कर लें। आइए, विवाह हेतु शुभ तिथियां और मुहूर्त जानते हैं-

विवाह हेतु शुभ मुहूर्त
जनवरी – 16, 17, 21, 22, 27, 28, 30, 31
फरवरी – 1, 2, 4, 6, 7, 8, 12, 14, 18, 19, 24, 25, 26, 27, 28, 29
मार्च – 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12
अप्रैल -18, 19, 20, 21
जुलाई- 2, 3, 4, 9, 11, 12, 13, 14, 15
नवंबर – 13, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26
दिसंबर – 2, 3, 4, 5, 10, 11, 13, 14

इन महीनों में नहीं होगी शादी
ज्योतिषियों की मानें तो देवगुरु बृहस्पति और दैत्यों के गुरु शुक्र विवाह के कारक हैं। कुंडली में गुरु और शुक्र के मजबूत होने पर शीघ्र शादी हो जाती है। वहीं, कमजोर होने पर शादी में बाधा आती है। जबकि, गुरु और शुक्र तारा के अस्त होने पर विवाह नहीं होता है। साल 2024 में शुक्र ग्रह के अस्त होने के चलते मई और जून महीने में विवाह मुहूर्त नहीं है। इसके अलावा, जुलाई 16 से लेकर 12 नवंबर तक चातुर्मास (चार महीने तक) के चलते विवाह मुहूर्त नहीं है। हालांकि, इन दिनों में अबूझ मुहूर्त के दौरान शादी हो सकती है। अत: अबूझ मुहूर्त के लिए स्थानीय पंडित या ज्योतिष से संपर्क कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

किसी के मन की बात को आसानी से समझने के लिए समझें बॉडी लैंग्वेज

बॉडी लैंग्वेज की मदद से किसी के मन की बात को आसानी से पढ़ा जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *