Monday , July 8 2024
Breaking News

अनूपपुर-झलवारा रेल खंड में विकास व संरक्षा कार्यों का महाप्रबंधक आलोक कुमार ने किया निरीक्षण

बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार ने  बुधवार को अनूपपुर-झलवारा रेल खंड में रेल विकास कार्यों संरक्षा सम्बन्धी कार्यों एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

महाप्रबंधक के साथ सभी विभागाध्यक्ष , मण्डल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय तथा मुख्यालय व मंडल के अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे। महाप्रबंधक ने निरीक्षण यान द्वारा अनूपपुर-झलवारा रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होने पटरियों, सिग्नल इंटरलाकिंग प्वांइट्स, समपार फाटकों आदि के संरक्षा मानकों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इस खंड पर स्थित अनूपपुर, शहडोल व उमरिया रेलवे स्टेशनों में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की।

निरीक्षण अनूपपुर स्टेशन से प्रारम्भ हुआ। अनूपपुर स्टेशन का उन्होंने गहन निरीक्षण किया जहां सुरक्षा के मापदंडों का अवलोकन किया गया। यात्रियों की सुरक्षा में लगे रेलवे सुरक्षा बल के महिला सदस्यों के लिए बनाए गए महिला बैरक का निरीक्षण किये। इस दौरान महाप्रबंधक तथा अधिकारियों द्वारा पर्यावरण अनुकूलन हेतु वृक्षारोपण भी किया गया। इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए तथा मीडिया के प्रतिनिधियों से यात्री सुविधा विकास, सुरक्षा, संरक्षा, निर्माण परियोजनाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

अनूपपुर स्टेशन के निरीक्षण के बाद छादा-सिंहपुर स्टेशनों के मध्य किमी 894/01-03 में स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके-69 (उधिया रोड फाटक) का निरीक्षण किये। जिसमें हाइट गेज, रोड सरफेस, गेट बूम, हाइट स्पीड ब्रेकर इत्यादि की जांच की गई एवं ड्यूटी पर तैनात गेटमैन से संरक्षा संबंधित पूछताछ की तथा इंटरलाकिंग एवं अन्य पैरामीटर का अवलोकन किया। यहीं पर उन्होने इस सेक्शन में कार्यरत डीटीएम-04 गैंग टीम का निरीक्षण किये तथा गैंग के सदस्यों के साथ वातार्लाप कर रेलपथ में कार्य के दौरान की जाने वाली सावधानियों, संरक्षा संबंधी ज्ञान, उपकरणों की उपलव्धता आदि से संबधित जानकारी ली। इसके पश्चात वे शहडोल स्टेशन पहुंचे। इसके पश्चात महाप्रबंधक द्वारा शहडोल स्टेशन, सकुर्लेटिंग एरिया,बुकिंग आॅफिस, विद्युत सब स्टेशन,आरपीएफ बैरक, दुर्घटना राहत उपकरणों, वैगन एवं कैरेज कार्यालय, क्रू लॉबी एवं रनिंग रूम, हेल्थ यूनिट आदि का निरीक्षण किए। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, संगठनों एवं मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

शहडोल स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात बधवाबारा-घुंघुटी स्टेशनों के मध्य किमी 926/05-07 में स्थित रेलवे ब्रिज क्र. 132 का निरीक्षण किए। इस दौरान बीरसिंहपुर-करकेली स्टेशनों के मध्य स्पीड ट्रायल भी किया गया। इसके पश्चात निरीक्षण करते हुये वे उमरिया स्टेशन पहुंचे। उमरिया स्टेशन में महाप्रबंधक ने पूरे स्टेशन परिक्षेत्र , रिले रूम, पॉइंट, यार्ड, ट्रैक, रेलवे कालोनी आदि का निरीक्षण किए। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, संगठनों एवं मीडिया से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके पश्चात उन्होने चंदिया रोड-विलायत कलां स्टेशनों के मध्य किमी 1000/05-13 में स्थित रेलवे ब्रिज क्र. 196 का निरीक्षण कर गर्डर, ट्रैक सहित सभी पैरामीटर का अवलोकन किए। साथ ही कर्व व सेज का संरक्षा निरीक्षण एवं रिकार्ड का गहनता पूर्वक अवलोकन किया।

निरीक्षण के उपरांत महाप्रबन्धक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को स्टेशनों पर भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए यात्री सुविधाओं तथा परिचालन संबंधी निमाणार्धीन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने रेल संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़-सुकमा में दुकान का ताला तोड़कर लाखों का माल पार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

सुकमा. सुकमा जिले के नगर पंचायत कोण्टा में बीती रात दुकान का ताला तोड़कर एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *