Tuesday , September 17 2024
Breaking News

Shivraj Cabinet Meeting: गुरुवार को शिवराज कैबिनेट के कार्यकाल की अंतिम बैठक

  1. गुरुवार को शिवराज कैबिनेट के वर्तमान कार्यकाल की अंतिम बैठक
  2. सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों को बुलाया गया
  3. आमतौर पर चुनाव के बाद कैबिनेट की बैठक में जताया जाता है आभार

Madhya pradesh bhopal mp last cabinet meeting of current tenure of shivraj government: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव हो चुके हैं। तीन दिसंबर को मतगणना होगी और यह तय हो जाएगा कि आगामी सरकार किसकी बनेगी। इसके पहले गुरुवार को शिवराज कैबिनेट के वर्तमान कार्यकाल की अंतिम बैठक होगी। इसमें सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों को बुलाया गया है। इसमें सभी का आभार जताया जाएगा।

विधानसभा चुनाव होने के बाद कैबिनेट की बैठक
सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आमतौर पर विधानसभा चुनाव होने के बाद इस तरह कैबिनेट की बैठक बुलाई जाती है। इसमें प्रदेश के विकास के लिए किए गए कार्यों और उसमें सबके सहयोग के लिए आभार जताया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सहित सभी वर्गों के लिए कार्यों का मुख्यमंत्री द्वारा विशेष तौर पर उल्लेख किया जा सकता है। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को तीसरी सेवावृद्धि नहीं मिलती है तो बतौर कैबिनेट के सचिव यह उनकी अंतिम कैबिनेट बैठक होगी।

About rishi pandit

Check Also

MP: ईद-मिलादुन्नबी जुलूस में लहराया गया दूसरे देश का झंडा, रतलाम और बालाघाट से तस्वीरें आईं सामने

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में फहराया गया देश का झंडारतलाम और बालाघाट के जुलूस में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *