Sunday , April 28 2024
Breaking News

H9N2: चीन में फैल रही इस रहस्यमयी बीमारी से भारत सरकार अलर्ट

National h9n2 update indian government keeps a close eye on h9n2 disease: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ चीन से निकले कोरोना की जद में पूरा विश्व आ गया था। आज भी कोरोना से मिली परेशानियां लोगों को शारीरिक और मानसिक दिक्कतें देती हैं। अब एक नई बीमारी चीन में फैल रही है। इस बीमारी का शिकार बच्चे हो रहे हैं। नई बीमारी उत्तरी चीन को अपना शिकार बना रही है। H9N2 नाम की इस बीमारी पर भारत सरकार नजर बनाए हुए है।

आपात स्तिथि से निपटने को तैयार भारत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में फैल रहे एच9एन2 पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि हम इस पर काफी करीब से नजर बनाए हुए हैं। चीन में एवियन इन्फ्लूएंजा और श्वसन संबंधी बीमारी के बारे में पता चला है, लेकिन इसका भारत पर खतरा कम ही है। उन्होंने आगे कहा कि फिर भी चीन की इस बीमारी से भारत में कोई आपात स्थिति बनती है तो हम उससे निपट लेंगे।

चीन में तेजी से बढ़ रहे मामले

चीन में कुछ सप्ताह में ही सांस से जुड़ी बीमारियों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो बच्चों में सांस की समस्या को सामान्य ही माना गया है, इसमें खतरनाक लक्षणों की कोई पहचान अभी तक नहीं हुई है।

About rishi pandit

Check Also

रेवन्ना के अश्लील वीडियो की सिद्दारमैया ने एसआईटी जांच के दिए आदेश

बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने जनतादल-एस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *