Monday , May 20 2024
Breaking News

Chhattisgarh Election: चुनाव खत्म होते ही सर्वे के नाम पर आने लगे फोन, पूछा जा रहा किसे किया मतदान, लोग हो रहे परेशान

  1. फोन करने वाले द्वारा पूछा जा रहा है कि आपने किसे मतदान किया है?
  2. लोगों में दिख रहा ठगी हो जाने का डर
  3. एक्सपर्ट के अनुसार चुनाव के बाद कई प्राइवेट कंपनी सर्वे करते हैं

Chhattisgarh raipur chhattisgarh election 2023 as soon as the elections were over calls started coming in the name of survey asking who voted people are getting worried: digi desk/BHN/रायपुर/ विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब सर्वे के नाम पर लोगों के पास फोन आना शुरू हो गया है। यह फोन काल लोगों को अब परेशान करने लगा है। सुबह आठ बजे से फोन बजना शुरू हो जा रहा है। देर रात तक लोगों को परेशान किया जा रहा है।

फोन करने वाले द्वारा पूछा जा रहा है कि आपने किसे मतदान किया है? अगर बीजेपी को वोट किए है तो एक दबाएं या फिर कांग्रेस को दिया है तो दो दबाएं। लोगों को इसका भी डर है कि कहीं किसी प्रकार से ठगी तो नहीं की जा रही है।

एक्सपर्ट कहना- ठगी नहीं, प्राइवेट कंपनियां करती हैं सर्वे

– एक्सपर्ट के अनुसार चुनाव के बाद कई प्राइवेट कंपनी सर्वे करते हैं। इसके बाद डेटा को बेंचा जाता है। इसके बदले में वह रकम जुटाते हैं। हालांकि मोबाइल नंबर का डेटा उनके द्वारा अलग-अलग कंपनी से खरीदा जाता है।

ठगी के चांस कम

साइबर प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि चुनाव के बाद इस तरह के फोन काल आते हैं। इन नंबरों में रिटर्न फोन काल नहीं लगता है। यह कंपनी द्वारा एक प्रकार का सर्वे होता है। ठगी के चांस कम होते हैं। अगर उनके द्वारा किसी तरह के लिंक भेजकर कुछ करने के लिए कहा जाता है तो उस समय ठगी हो सकती है।

About rishi pandit

Check Also

केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, इस दौरान ‘BJP ने शुरू किया ऑपरेशन झाड़ू

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *