Monday , November 25 2024
Breaking News

National: डीपफेक मामले में इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों से होगी चर्चा, मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- कंटेट नहीं हटाया तो कार्रवाई

National deepfake case will be discussed with internet media platforms minister ashwini vaishnav said action will be taken if content is not removed: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, काजल, कट्रीना कैफ और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डीपफेक वीडियो ने इंटरनेट पर वायरल होने के बाद देश में नए विवाद को जन्म दे दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद भी डीपफेक के खतरे पर अपनी चिंता जता चुके हैं। उसके बाद अब सरकार भी डीपफेक मामले में गंभीर हो गई है।

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों को बुलाकर जल्द ही बैठक कर डीपफेक मामले पर चर्चा करेगी। प्लेटफार्मों ने डीफफेक पर कोई जरूरी हल नहीं निकाला तो उन्हें आइटी अधिनियम के सेफ हार्बर क्लाज के तहत संरक्षण नहीं मिल पाएगा। सरकार ने सभी बड़े इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म को नोटिस जारी कर दिया है। जिसमें साफ कहा गया है कि डीपफेक की पहचान कर कंटेट हटाएं।

आइटी मंत्री वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा कि डीपफेक मामले पर सरकार ने हाल ही में कंपनियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। प्लेटफार्मों की तरफ से उसके जवाब भी आए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियों को डीपफेक से जुड़े कंटेट को तुरंत ही अपने प्लेटफॉर्मों से हटाना होगा। इसके लिए उन्हें अधिक आक्रामक होना होगा। कंपनियों ने नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि कदम उठाए जा रहे हैं। इस पर अश्विनी वैष्णव का कहना है कि यह पर्याप्त नहीं है और उठाने की जरूरत है।

डीपफेक पर होगी चर्चा

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम अगले तीन चार दिनों में कंपनियों के साथ बैठक करने वाले हैं। हम बैठक में डीपफेक के मामले पर विचार विमर्श करेंगे। बैठक में यह तय करेंगे कि प्लेटफार्म डीपफेक को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाएं।

About rishi pandit

Check Also

कोरोना महामारी के बाद मंकीपॉक्स संक्रमण ने भी लोगों को खूब परेशान किया, कई देशों में फिर बढ़ने लगे उसके मामले

नई दिल्ली पिछले कुछ वर्षों में दुनिया के कई देशों में संक्रामक बीमारियों के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *