- सास-ससुर से परेशान हुई तो ट्रेन में बैठ बिहार से खंडवा आ गई खुशबू
- महिला ने बताया पति अच्छे हैं, सास-ससुर करते हैं परेशान
- वन स्टाप केंद्र करेगा महिला को घर भिजवाने की व्यवस्था
Madhya pradesh khandwa mp news troubled by family woman reach khandwa from aurangabad bihar: digi desk/BHN/खंडवा/ अपने सास-ससुर से परेशान एवं प्रताड़ित होकर जिला औरंगाबाद (बिहार) निवासी खुशबू पत्नी सोहन शाह अपने घर से ट्रेन के माध्यम से मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आ पहुंची। रातभर वह खंडवा बस स्टैंड पर परेशान होती रही। शनिवार सुबह बस स्टैंड पर समाजसेवियों मुख्तियार मनिहार और सुनील जैन ने पूछा तो खुशबू ने बताया कि उसके पति तो अच्छे हैं, लेकिन सास-ससुर मारपीट करते हैं। महिला के अनुसार, उसके दो बच्चे भी हैं।
सास-ससुर से परेशान होकर छोड़ा घर
महिला ने बताया कि सास-ससुर से परेशान होकर घर छोड़ आई। ट्रेन में बैठकर खंडवा आ पहुंची। महिला ने कहा कि अब वह अपनी मां के पास जाना चाहती है। सूचना महिला बाल विकास के मनोज दिवाकर को दे दी गई। उन्होंने वन स्टाप केंद्र की आइटी वर्कर प्रगति मालवीय और ममता गौरव को बस स्टैंड पर भेजा। महिला को वन स्टाप केंद्र ले जाया गया है, जहां उसकी काउंसलिंग के माध्यम से स्वजन का पता लगाकर उसे सुरक्षित घर भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी।