Friday , May 16 2025
Breaking News

National Press Day: AI पर उपराष्ट्रपति ने जताई चिंता, बोले- दुरुपयोग के खिलाफ देनी होगी सुरक्षा

National vice president expressed concern over ai said protection will have to be given against misuse: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब एआई को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एआइ की तकनीक यहां भी रहेगी। हमें उसके साथ रहना सीखना होगा। उन्होंने फेक न्यूज पर के कारण मीडिया की कम होती विश्वनीयता पर भी चिंता जताई।

मीडिया सत्य पर ही डटा रहे- धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राष्ट्रीय प्रेस दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि मीडिया का केवल सत्य ही दिखाना नैतिक दायित्व है। मीडिया से जुड़ा हुए हर पत्रकार को केवल सत्य के ही रास्ते पर चलना चाहिए। सत्य दिखाना और उस पर डटे रहना ही मीडिया की विश्वनीयता को बनाए रखेगा।

AI के दुरुपयोग के खिलाफ सुरक्षा भी देनी होगी

धनखड़ ने कहा कि एआइ में बहुत नुकसान करने की ताकत है, लेकिन यह भी सत्य है कि हमें अब इसी के साथ रहना है क्योंकि यह तकनीक यहीं पर ही रहेगी। एआइ से होने वाले दुरुपयोग के खिलाफ हमें सुरक्षा देनी ही होगी।

About rishi pandit

Check Also

‘हमारे एयर डिफेंस ने दुश्मन के हमले नाकाम किए’, भुज एयरबेस से बोले राजनाथ

भुज भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भुज एयर फोर्स स्टेशन का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *