Monday , May 20 2024
Breaking News

World Cup Final: विश्व कप फाइनल में भारत की जीत पक्की.! 12 साल बाद बने 4 गजब संयोग

Sports cricket world cup news world cup 2023 final india vs australia four amazing coincidences happened after 12 years ind vs aus: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ वनडे विश्व कप 2023 अपने समापन की तरफ है। हाई वोल्टेज मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी।

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने विश्व कप 2023 में 10 मैच जीते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच हारने के बाद लगातार 8 मैचों में विजय दर्ज की। दोनों टीमें अच्छे फॉर्म में है। लीग मैच में भारत ने कंगारू को 6 विकेट से हराया था। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शानदार फॉर्म में है। फाइनल मैच में मैन इन ब्लू का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर भारी नजर आ रहा है।

भारत ने 2011 में विश्व कप जीता था। फिर 2015 और 2019 में सेमीफाइनल में सफर खत्म हो गया था। वैसे चार गजब के संयोग बन रहे हैं, जो बताते हैं कि 2011 की तरह इस बार भी टीम इंडिया चैंपियन बनने में कामयाब रहेगी।

  1. विश्व कप 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के गेंदबाजों जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट झटके थे। इस विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए थे।
  2. वर्ल्ड कप 2011 में बाएं हाथ के स्पिनर युवराज सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके थे। इस बार रवींद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा कारनामा किया है।
  1. इंग्लैंड की टीम 2010 में टी20 विश्व कप चैंपियन बनी थी। फिर अगले साल वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी। अब फिर पुरानी कहानी दोहराई गई है। इंग्लैंड ने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। फिर 2023 का विश्व कप खेलने भारत आई। 2011 और 2023 दोनों टूर्नामेंट में इंग्लैंड सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी।
  2. विश्व कप 2011 में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोका था। इस वर्ल्ड कप में विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था।

About rishi pandit

Check Also

निजी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली

देहरादून देहरादून के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर ने कथित तौर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *