Thursday , May 9 2024
Breaking News

Election 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में थम गया चुनाव प्रचार, 17 नवंबर को मतदान

  • चुनाव में शामिल सभी दल अंतिम दिन पूरी ताकत झोंके दी है
  • मतदान के बाद तीन दिसंबर को परिणाम आएंगे
  • मध्य प्रदेश में पांच करोड़ 60 लाख मतदाता मतदान करेंगे

Madhya pradesh election campaign will end in madhya pradesh and chhattisgarh at 6 pm today voting on 17th november: digi desk/BHN/भोपाल, रायपुर/ जनसभाओं, दावों, वादों और आरोप-प्रत्यारोप से मतदाताओं को रिझाने के लिए बस बुधवार का ही दिन था। आज शाम छह बजे के बाद मध्य प्रदेश में और 5 बजे छत्तीसगढ़ में प्रचार का शोरगुल थम गया।

अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस समेत चुनाव में शामिल सभी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। कई दिग्गजों की जनसभाएं हुई। बाकी दो दिन सभी दलों के नेता और प्रत्याशियों का पूरा जोर बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने में रहेगा।

17 नवंबर को सुबह सात से शाम 6 बजे तक मतदान

मतदान 17 नवंबर को सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में पांच करोड़ 60 लाख मतदाता मतदान करेंगे। तीन दिसंबर को परिणाम आएंगे।

दो नवंबर को नामांकन वापसी के बाद से सभी दलों के बड़े नेताओं ने ताबड़तोड़ सभाएं शुरू कर दी थीं। इसमें हर अंचल में मतदाताओं को साधने की कोशिश की गई। बता दें कि पिछले पांच साल में मध्य प्रदेश में 25 लाख मतदाता बढ़े हैं।

About rishi pandit

Check Also

एक मजबूर बाप ! नहीं मिला शव वाहन,टोकनी में बेटे को लेकर गांव पहुंचा किसान

 डिंडौरी  डिंडौरी जिला भुरका गांव में घर में लगी आग की चपेट में आकर चार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *