Sunday , December 22 2024
Breaking News

Accdient: भतीजे के निकाह में जाते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मां-बेटी सहित 4 की मौत

National while going to nephews marriage unknown vehicle collided four including mother and daughter died: digi desk/BHN/मुरादाबाद/ अलीगढ़-मुरादाबाद हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। एक निकाह समारोह में एक ही परिवार के मां-बेटी सहित चार लोग शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से चारों की मौत हो गई। घटना देर रात ईधन नगला गांव के पास हुई।

कुंदरकी के मुहल्ला सादात पश्चिमी (कुरैशियान) के शमीम कुरैशी उर्फ शम्मू के घर में भतीजे शहनवाज का रविवार को निकाह था। वह दिल्ली से रिश्तेदारों को लेने निकले थे। शमीम ने भांजी सिमरन को पीतमपुरा शकूरपुर से कार में बैठाया। उसके बाद एयरपोर्ट के लिए निकले। उन्होंने मुंबई के अरब गली मुहल्ला निवासी मौसेरी बहन नरगिस और उनकी बेटी अल्फिया को लिया। उसके बाद चारों लोग घर की तरफ लौट रहे थे।

दो बजे कार को मारी टक्कर

तेज आ रहे अज्ञात वाहन ने रात करीब 2 बजे कार को आगे से टक्कर मारी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दी। पुलिस ने राहगीरों की मदद लेकर चारों को कार से निकालने की कोशिश की। चारों की बॉडी कार में बुरी तरह फंसी हुई थी। कार की बॉडी काटकर चारों को निकाला गया। नरगिस और सिमरन की एक्सीडेंट के बाद ही मौके पर मौत हो गई। शमीम और अल्फिया को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिवार ने रोका निकाह का कार्यक्रम

पुलिस ने परिवार के लोगों को हादसे की सूचना दी। परिवार में चारों तरफ मातम पसर गया। निकाह की खुशियां गम में बदल गईं। परिवार ने तुरंत निकाह के कार्यक्रम को रोक दिया। परिवार ने बताया कि अब निकाह का कार्यक्रम 40 दिन बाद किया जाएगा।

परिवार ने दर्ज नहीं कराई शिकायत

सीओ बिलारी डॉ अनूप सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों ने किसी के भी खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस अपनी तरफ से जांच कर सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की कोशिश कर रही है, जिससे अज्ञात वाहन का पता लगाया जा सके।

About rishi pandit

Check Also

हिमाचल प्रदेश में स्कूल बंद करने वाले मुद्दे को लेकर विपक्ष का सदन से वॉक आउट

धर्मशाला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चौथे दिन विपक्ष ने सरकार के स्कूल बंद करने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *