Sunday , December 22 2024
Breaking News

National: कर्नाटक में CM पद को लेकर आपस में झगड़ी कांग्रेस, प्रियांग और परमेश्वर ने बढ़ाई CM सिद्दरमैया की टेंशन

National congress priyang kharge and parmeshwar increased the tension of cm siddaramaiah over the post of cm in karnataka: digi desk/BHN/बेंगलुरु/ कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन उसमें सबकुछ ठीक नहीं लग रहा है। सीएम पद को लेकर मंत्रियों के बयान इस ओर ही इशारा करते हैं। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा था कि वह पांच के लिए मुख्यमंत्री हैं। उनके इस बयान पर उनके ही कैबिनेट मंत्री प्रियांक खरगे ने यह कहकर उनकी बात को काट दिया कि यह उनका निजी बयान है। उसके बाद उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान कहेगा तो वह सीएम बनने के लिए तैयार हैं। उपमुख्यमंत्री डीके. शिवकुमार के समर्थकों ने शुक्रवार को हुबली में उनके सीएम बनने के नारे लगा दिए। सहकारिता मंत्री केएन. राजन्ना ने कहा कि राज्य के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर को ही अगला सीएम बना दिया।

सीएम पद को लेकर झगड़ा

कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के इन बयानों से एक बात तो जानकारों का कहना है कि कांग्रेस के भीतर सबकुछ ठीक नही है। विवाद की शुरुआत कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के बयान से हुई। उन्होंने कहा था कि वह पूरे पांच साल सीएम बने रहेंगे। उसके बाद प्रियांग खरगे ने मैसुरु में पत्रकारों से कहा कि यह सीएम का निजी बयान हैं। नेतृत्व में परिवर्तन के मुद्दे को तय करने की शक्ति दिल्ली में चार लोगों के पास है। उन चार लोगों को छोड़कर नेतृत्व को लेकर जो भी बात करेगा, उसका कोई मूल्य नहीं है। पार्टी आलाकमान को राजी होना चाहिए। वह मुझसे सीएम बनने के लिए पूछेंगे तो मैं हां कर दूंगा।

परमेश्वर भविष्य के सीएम

सरकार के अन्य मंत्री केएन. केएन. राजन्ना ने तुमकुरु जिले में एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर को भविष्य का सीएम बता दिया। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री डॉ. जी. परमेश्वर के भविष्य में सीएम बनने की पूरी संभावना है। पीटीआई के अनुसार जी. परमेश्वर ने राजन्ना ने कहा कि मैं सीएम बनना चाहता हूं।

भाजपा ने बोला हमला

पूर्व गृह मंत्री और भाजपा विधायक अरागा ज्ञानेंद्र कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम होगा। भाजपा विधायक सीएन. अश्वथ नारायण ने भी कहा कि कांग्रेस सरकार के भीतर सब ठीक नही है। कांग्रेस का कलह जनता के सामने होगा।

About rishi pandit

Check Also

इंतजार कर रहा कच्छ, रण उत्सव मोह लेगा हर किसी का मन : पीएम मोदी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कच्छ में आयोजित होने वाले रण उत्सव के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *