Sunday , May 12 2024
Breaking News

MP Election: भाजपा के स्‍टार प्रचारकों की सूची में PM मोदी, अमित शाह के साथ योगी आदित्‍यनाथ भी

Madhya pradesh bhopal mp election 2023 yogi adityanath along with pm modi amit shah in the list of bjp star campaigners: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में दिग्‍गज नेताओं के बीच पूर्व सीएम और भाजपा की फायरब्रांड नेत्री उमा भारती का नाम नहीं है।

40 स्‍टार प्रचारकों की सूची

भाजपा ने मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 40 स्‍टार प्रचारकों की सूची घोषित की है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का नाम सबसे ऊपर है। इस सूची में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा भी हैं।

भाजपा के स्‍टार प्रचारकों की सूची में असम के मुख्‍यमंत्री एचबी शर्मा का नाम भी है। इसके अलावा सूची में शिवप्रसाद, शिवराज सिंह चौहान, सत्‍यनारायण जटिया, वीडी शर्मा, अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, स्‍मृति ईरानी, ज्‍योतिरादित्‍य सिं‍ध‍िया और भूपेंद्र यादव का नाम भी है।

भाजपा के स्‍टार प्रचारकों की सूची में अश्विनी वैष्‍णव, वीरेंद्र कुमार खटीक, अनुराग ठाकुर, देवेंद्र फडनवीस, कैलाश विजयवर्गीय, केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते, प्रहलाद पटेल, एपी सिंह बघेल, कृष्‍ण्‍पाल सिंह गुर्जर, मनोज तिवारी, जयभानसिंह पवैया, हितानंद, नरोत्‍तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, राजेंद्र शुक्‍ल, लालसिंह आर्य, कविता पाटीदार, उमाशंकर गुप्‍ता, गणेश सिंह, गौरीशंकर बिसेन और रामलाल रौतेल का नाम भी है।

About rishi pandit

Check Also

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में इंदौर लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होना है, फोटो और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध

इंदौर मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में इंदौर लोकसभा सीट पर 13 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *