Friday , January 3 2025
Breaking News

NCERT की सभी किताबों में ‘इंडिया’ की जगह लिखा जाएगा ‘भारत’, पैनल ने स्वीकार किया प्रस्ताव

National ncert committee recommends replacing india with bharat in all school textbooks: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ एनसीईआरटी (NCERT) ने अपनी किताबों में इंडिया के स्थान पर भारत लिखने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। अब NCERT की सभी किताबों में यह संशोधन किया जाएगा। एनसीईआरटी समिति के अध्यक्ष सी आई इस्साक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि पैनल ने स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ की सिफारिश की थी। यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है।’

Bharat Vs India: ऐसे शुरू हुई बहस
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले दिनों कहा था कि हमारे देश का नाम भारत है। इंडिया अंग्रेजों का दिया नाम है। उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि वे इंडिया के स्थान पर भारत का इस्तेमाल करें।

इसके बाद जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से सभी राष्ट्रप्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया, तब भी रिपब्लिक ऑफ भारत लिखा गया था।

About rishi pandit

Check Also

नासा ने आज दो एस्ट्रॉयड के धरती के पास से गुजरने का अलर्ट जारी किया, 46,000 KM/h की स्पीड से गुजरेंगे 2 विशाल एस्ट्रॉयड

नई दिल्ली नासा ने आज दो एस्ट्रॉयड के धरती के पास से गुजरने का अलर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *