World general two trains collided in bangladesh 15 people died many injured: digi desk/BHN/ढाका/ बांग्लादेश में सोमवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। दो ट्रेनों के आपस में टकराने से 15 लोगों की मौत हो गई। ट्रेन हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। यह हादसा शाम को करीब 4 बजे आई है।
एक पैजेंजर ट्रेन राजधानी ढाका से करीब 80 किलोमीटर (50 मील) दूर भैरब में एक मालगाड़ी से भिड़ गई। पैसेंजर ट्रेन किशोरगढ़ से ढाका की ओर जा रही थी। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि ट्रेन हादसे में अभी 15 लोगों की मौत की जानकारी है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। हम बचाव अभियान चला रहे हैं।
13 लोगों की मौत
न्यूजी एजेंसी पीटीआई ने 13 लोगों की मौत की जानकारी दी है। बचाव अभियान में अभी कई लोग क्षतिग्रस्त डिब्बों में से निकाले जा रहे हैं। द डेली स्टार ने रेल अधिकारी के हवाले से जानकारी दी कि भैरब में मालगाड़ी ने सिग्नल को नहीं देखा।