Saturday , July 12 2025
Breaking News

MP: बकरियां चरा रहे बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला, 5 घायल, अस्पताल में भर्ती

Madhya pradesh burhanpur bees attack on children grazing goats five injured admitted to hospital: digi desk/BHN/बुरहानपुर/ खेत में बकरियां चराने गए पांच बच्चों पर रविवार दोपहर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में सभी बच्चे घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल लेकर आए स्वजन ने बताया कि रविवार को फत्तू बारेला पत्नी व बच्चों के साथ खेत पर गया था। साथ में बकरियों को भी ले गया था। इन बकरियों को उसके चार से छह साल के बच्चे राजेश, दुर्गेश, भारती, आरती व रीता चरा रहे थे। इसी दौरान पास में लगे छत्ते से मधुमक्खियां निकलीं और बच्चों पर हमला बोल दिया।

चीख-पुकार सुनकर पहुंचे माता-पिता

बच्चों की चीख पुकार सुनकर फत्तू पत्नी के साथ दौड़ा और किसी तरह बच्चों को वहां से गांव लेकर पहुंचा। बाद में एम्बुलेंस के माध्यम से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां सभी का इलाज चल रहा है। मधुमक्खियों के डंक से बच्चे घायल हो गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को हाई कोर्ट की इंदौर बेंच से बड़ी राहत मिली

इंदौर  मध्य प्रदेश के चर्चित हनी ट्रैप मामले की सीडी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *