Saturday , May 17 2025
Breaking News

MP: पुलिस ने 14 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवर पकड़े, जांच में जुटा आयकर-GST विभाग

  1. बांसवाड़ा में पुलिस ने 14 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवर पकड़े
  2. 17.931 किलो सोने के तथा 49.831 किलो चांदी के जेवर मिले
  3. बोलेरो वाहन में दुकानों पर सप्लाय करने के लिए ले जा रहे थे

Madhya pradesh ratlam police seized gold and silver jewelery worth rs 14 crore from vehicle in banswara/बांसवाड़ा/ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर बांसवाड़ा जिले के दानपुरा थाना क्षेत्र के बारीघाटा चेक पोस्ट पर चेंकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन में 14 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवर पाए गए। पुलिस ने जेवर सहित वाहन जब्त कर जीएसटी व आयकर विभाग को मामला जांच के लिए सौंपा है। जेवर रतलाम की एक फर्म के बताए गए हैं।

बारीघाटा चेक पोस्ट पर कार्रवाई
पुलिस के अनुसार बारीघाटा चेक पोस्ट पर शनिवार को चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश के रतलाम की तरफ से आ रहे बंद बाडी के पिकअप वाहन को रुकवाया गया। वाहन के पीछे के गेट पर ताला लगा था। चालक शंकरलाल पुत्र जगन्नाथ वर्मा निवासी ब्यावरा जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश), विजयसिंह पुत्र चैन सिंह भाटी निवासी तुलसी नगर रतलाम व रजयपाल पुत्र मईकोलाल यादव निवासी ग्राम मनोहरपुर जिला उन्नाव (यूपी) सवार थे।

पूछताछ करने पर चालक ने रतलाम से बांसवाड़ा, उदयपुर होकर कोटा जाना बताया, जबकि रतलाम से कोटा दूसरे रास्ते से जाया जा सकता है। शंका होने पर चालक विजयसिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि वाहन में रतलाम की एक सोना-चांदी दुकान से उक्त सोने-चांदी के जेवर लेकर वह दुकान की अन्य ब्रांचों में देने के लिए बांसवाड़ा, उदयपुर व कोटा जा रहा है।

17.931 किलो सोने के तथा 49.831 किलो चांदी के जेवर मिले

तीनों लोगों को दानपुर थाने लाने के बाद आयकर व जीएसटी विभाग को सूचना दी गई। आयकर व जीएसटी विभाग के अधिकारी थाने पर पहुंचे। इसके बाद वाहन के गेट पर लगे ताले खोलकर चेक किया तो वाहन में 17.931 किलो सोने के तथा 49.831 किलो चांदी के जेवर पाए गए।

About rishi pandit

Check Also

डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने बयान पर दी सफाई, बोले- सेना के चरणों में देश नतमस्तक

जबलपुर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में दिए गए अपने हालिया बयान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *