National general batla house encounter murder accuseds sentence changed to life imprisonment lower court had given him death sentence: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ दिल्ली का चर्चित बाटला हाउस एनकाउंटर में हत्या के आरोपी आरिज खान की फांसी को उम्रकैद में बदल दिया है। आरिज खान पर दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या का आरोप है। निचली अदालत ने मार्च 2021 में बाटला हाउस एनकाउंटर में आरिज खान को मोहन चंद शर्मा की हत्या का दोषी माना था। निचली अदालत ने आतंकी को फांसी की सजा सुनाई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बदलकर उम्रकैद कर दिया है।
