National general external affairs ministry has created a control room for indian citizens stranded in israel 24 hour facility will be available: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ इजरायल हमास युद्ध से कई भारतीय नागरिक भी प्रभावित हुए हैं। इजरायल में रहने वाले ऐसे भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय विदेश मंत्रायल ने राहत खबर दी है। विदेश मंत्रायल ने भारतीय नागरिकों के लिए कंट्रोल रुम बना दिया है।
विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा कि भारत ने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए एक कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम के जरिए इजरायल की स्थिति पर नजर रख फंसे लोगों को सहायता दी जाएगी। यह कंट्रोल रूप 24 घंटे खुला रहेगा। विदेश मंत्रालय ने कंट्रोल रूम के कई नंबर भी जारी किए हैं।
- 911123012113
- 911123014104
- 911123017905
- 919968291988