Friday , October 18 2024
Breaking News

Higher Educationt: दस हजार सीटों के लिए CLC का आठवां चरण, बुधवार से होंगे पंजीयन

Madhya pradesh indore higher education department eighth phase of clc for ten thousand seats registration will start from wednesday: digi desk/BHN/इंदौर/सरकारी और निजी कालेजों में रिक्त सीटों को भरने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को अंतिम मौका दिया है। बुधवार से कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का अतिरिक्त चरण रखा है। इसमें छात्र-छात्राएं पंजीयन करवा सकेंगे।

प्रदेशभर में स्नातक पाठ्यक्रम की सबसे ज्यादा सीटें खाली हैं। इंदौर संभाग में दस हजार सीटों पर प्रवेश होना है, जो सीएलसी के आठवें चरण में शामिल हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दस फीसद सीटों पर एडमिशन होना बाकी है।

दस्तावेज करना होंगे अपलोड

अधिकारियों के अनुसार बीए, बीकाम, बीएससी, एमए, एसकाम, एमएससी सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा पारंपरिक पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर सीएलसी का आठवां चरण बुधवार से रखा है। 4 और 5 अक्टूबर के बीच विद्यार्थी पंजीयन करवा सकते हैं। साथ ही अपनी शैक्षणिक दस्तावेजों को अपलोड करना होंगे।

9 अक्टूबर को जारी होगी मेरिट लिस्ट

7 अक्टूबर तक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। 9 अक्टूबर को कालेजों की मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके बाद 9-11 अक्टूबर के बीच छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेना होगा। साथ ही फीस जमा कर सकेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ऐतिहासिक विराट मंदिर में मरम्मत के लिए ASI ने लगाया ताला, श्रद्धालु नाराज

शहडोल में एएसआई की देखरेख में है विराट मंदिरविराट मंदिर में मरम्मत के लिए ASI …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *