Saturday , September 21 2024
Breaking News

National: देश में परिवारवादियों का महत्व नहीं होना चाहिए, KCR पर PM मोदी ने ऐसे साधा निशाना

  1. पीएम मोदी मंगलवार को तेलंगाना दौरे पर पहुंचे
  2. एनडीए में आना चाहते थे केसीआर बोले पीएम मोदी

National general pm modi telangana visit unveil project 8000 crore says familyists should not be important in the country targeted kcr: digi desk/BHN/निजामाबाद/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के निजामाबाद के दौरे पर हैं। उन्होंने आठ हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं का उद्धाटन किया। इसमें एनटीपीसी के सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण-1 की 800 मेगावाट इकाई शामिल है। इस दौरान पीएम मोदी ने रोड शो में भी हिस्सा लिया। दौरे के दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको निजाम का शासन याद होगा। देश तो आजाद हो गयास लेकिन हैदराबाद और अन्य क्षेत्र आजाद नहीं हुए थे। एक गुजराती बेटा सरकार पटेल ने ताकत दिखाई और आपकी आजादी सुनिश्चित की। आज दूसरा बेटा आपकी समृद्धि, विकास और शिक्षा के लिए आया है।

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में प्रजा का महत्व होना चाहिए। परिवारवादियों का नहीं, इन्होंने लोकतंत्र को लूट-तंत्र बना दिया है। प्रजातंत्र को परिवार तंत्र बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘तेलंगान में एक ही परिवार ने लाखों परिवार के सपनों पर कब्जा कर लिया है। राज्य में केसीआर के पास सिर्फ लूटने के काम है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा ने 48 सीट जीती को केसीआर को सपोर्ट की जरूरत पड़ी। इस चुनाव से पहले वे हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने आते थे, लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया। उन्होंने कहा, ‘नगर निगम चुनाव के बाद केसीआर मुझसे दिल्ली में मिलने आए कहा कि एनडीए में शामिल होना चाहते हैं।’

तेलंगाना में टैलेंट की कमी नहीं

उन्होंने कहा कि तेलंगाना ने देश के विकास में हमेशा अपना योगदान दिया है। यहां टैलेंट की कमी नहीं है। केंद्र में रहते हम राज्य के लिए जितना कर सकते हैं, वो हम कर रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, सिफारिशें दोहराने के बावजूद क्यों लंबित हैं न्यायाधीशों की नियुक्तियां

नई दिल्ली,  उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति से संबंधित शीर्ष अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *